Print this page

फ्रांस में मुसलमानों के खिलाफ धार्मिक भेदभाव बढ़ा

Rate this item
(0 votes)
फ्रांस में मुसलमानों के खिलाफ धार्मिक भेदभाव बढ़ा

अंतर्राष्ट्रीय कुरआन समाचार एजेंसी ने तुर्की के समाचार पत्र "हुर्रियत" के अनुसार बताया कि फ्रांसीसी राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून आयोग ने मानवाधिकार आयोग की अपनी पहली वार्षिक रिपोर्ट में देश में धार्मिक और नस्लीय भेदभाव में वृद्धि बताई है।
फ्रांस के लीमोंड अखबार ने कमीशन का हवाला देते हुए कहा कि 2017 में मुस्लिमों पर पहले के तुलना में हमलों में 7.5% की वृद्धि हुई है। यह जबकि अन्य धार्मिक अनुयायियों को मुसलमानों की तुलना में बहुत कम भेदभाव किया जाता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 44 प्रतिशत फ्रांसीसी लोग मुस्लिमों को अपने देश की ऐतिहासिक पहचान के लिए खतरा मानते हैं, और देश के 61% नागरिकों का मानना ​​है कि हिजाब की वजह से फ्रांस में समस्याएं अधिक हुई है।
याद रहे कि फ्रांस की मुस्लिम आबादी का अनुमान 5 से 6 लाख के बीच है, और आंकड़े बताते हैं कि ये संख्या आने वाले वर्षों में बढ़ेगी।

 

Read 1345 times