Print this page

आयतुल्लाह ख़ामेनेई का आयतुल्लाह काशानी के निधन पर शोक संदेश

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्लाह ख़ामेनेई का आयतुल्लाह काशानी के निधन पर शोक संदेश

इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने वरिष्ठ धर्मगुरु और महत्वपूर्ण पदों पर रहकर देश की सेवा करने वाले वरिष्ठ अधिकारी आयतुल्लाह शैख़ मुहम्मद इमामी काशानी के निधन पर शोक संदेश जारी किया।

आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने अपने सांत्वना संदेश में लिखा कि बुज़ुर्ग आलिमे दीन मरहूम आयतुल्लाह अलहाज शैख़ मुहम्मद इमामी काशानी रहमतुल्लाह अलैह के इंतेक़ाल पर मैं उनके आदरणीय परिवार, परिजनों, शागिर्दों और चाहने वालों को ताज़ियत पेश करता हूं।

इस्लामी क्रांति के नेता ने आगे लिखा कि यह मुत्तक़ी, परहेज़गार आलिम दीन लंबे अर्से तक इंक़ेलाब से पहले संघर्षरत रहने वाले ओलमा के साथ और इंक़ेलाब के बाद संवेदनशील पदों पर रहकर देश और इस्लामी जुम्हूरी सिस्टम की सेवा में व्यस्त रहे।

आयतुल्लाह ख़ामेनई ने संदेश के आख़िर में लिखा कि उम्मीद है कि उनकी यह सारी नेकियां अल्लाह की बारगाह में मक़बूल होंगी। अल्लाह अपनी रहमत व मग़फ़ेरत मरहूम के शामिले हाल फ़रमाए।

Read 152 times