Print this page

ईरान का संसदीय चुनाव, 45 सीटों पर मुक़ाबला दूसरे चरण में

Rate this item
(0 votes)
ईरान का संसदीय चुनाव, 45 सीटों पर मुक़ाबला दूसरे चरण में

ईरान के गृह मंत्री अहम वहीदी ने बताया कि दुश्मन ताक़तों ने ईरान के चुनाव को बेरंग और नाकाम करने के लिए पूरी ताक़त कई महीनों से झोंक रखी थी लेकिन इसके बावजूद 1 मार्च के चुनाव में 25 मिलियन मतदाताओं ने अपना वोट कास्ट किया।

अहमद वहीदी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र चुनाव के मंच पर एक बार फिर शानदार दृष्य पेश करने में कामयाब रहा।

उनका कहना था कि पश्चिमी देशों का मीडिया मीडिया और लोकतंत्र के सारे उसूलों को तोड़ते हुए महीनों से दुष्प्रचार कर रहा था कि ईरान में लोग चुनावों में भाग न लें।

गृह मंत्री का कहना था कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहे कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि दुश्मन ताक़तों की इंटेलीजेंस एजेंसियां और आतंकी संगठन इस कोशिश में थे कि ईरान में कई बड़ा हमला करें।

अहमद वहीदी ने कहा कि चुनाव पूरी तरह फ़्री एंड फ़ेयर रहे और एक एक वोट को पूरी अहमियत दी गई।

वहीं ईरान के चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 1 मार्च को संसद और विशेषज्ञ असेंबली के लिए होने वाले चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं में 48 प्रतिशत महिलाएं और 52 प्रतिशत पुरुष थे।

मोहसिन इस्लामी ने सोमवार की शाम मीडिया को बताया कि 45 सीटों पर मुक़ाबला दूसरे चरण में पहुंच गया है और निरीक्षक परिषद शूराए निगहबान की ओर से चुनावों के दुरुस्त आयोजन की पुष्टि हो जाने के बाद दूसरे चरण का चुनाव कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ असेंबली की 88 सीटों का नतीजा सप्षट है और उम्मीदवार चुने जा चुके हैं।

1 मार्च को ईरान में संसद की 290 और विशेषज्ञ असेंबली की 88 सीटों के लिए चुनाव हुआ था।

 

Read 155 times