Print this page

इस्राईली फौजी ठिकानों पर हिज़्बुल्लाह के मिसाइलों की बारिश

Rate this item
(0 votes)
इस्राईली फौजी ठिकानों पर हिज़्बुल्लाह के मिसाइलों की बारिश

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लेबनान के एक रणनीतिक क्षेत्र पर इस्राईल के हमले के बाद हिज़्बुल्लाह ने जवाबी कार्यवाही करते हुए इस्राईली ठिकानों पर कम से कम 100 मिसाइल दाग़े हैं।

हिज़्बुल्लाह का कहना है कि उसके लड़ाकों ने कीला बैरक में इस्राईली वायु और मिसाइल कमांड सेंटर और दूसरे दो महत्वपूर्ण ठिकानों पर 100 से ज़्यादा मिसाइलों से हमला किया है।

इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन का कहना है कि यह कार्यवाही ग़ज़ा पट्टी में साहसी फ़िलिस्तीनियों के समर्थन और लेबनान में इस्राईली हमलों के जवाब में की गई है।

ग़ौरतलब है कि ज़ायोनी सेना ने बालबेक के इलाक़े को निशाना बनाया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

ज़ायोनी सेना ने पुष्टि की है कि मंगलवार सुबह, लगभग 100 रॉकेट दाग़े गए, जिनमें से कुछ को हवा में ही मार गिराया गया।

इस्राईली सेना का कहना है कि हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमलों में गैलिली क्षेत्र और क़ब्जे वाले गोलान हाइट्स को निशाना बनाया गया है, हालांकि ज़ायोनी शासन ने इस हमले में किसी तरह के नुक़सान की बात स्वीकार नहीं की है।

 

 

 

 

 

Read 154 times