Print this page

इस्राईल के पूर्व जनरल ने किया स्वीकार, ग़ज़्ज़ा में सेना हार चुकी है

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल के पूर्व जनरल ने किया स्वीकार, ग़ज़्ज़ा में सेना हार चुकी है

ज़ायोनी शासन के एक पूर्व सैन्य जनरल ने ज़ायोनी अधिकारियों की आलोचना करते हुए तेल अवीव के अपने सैन्य लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफलता को स्वीकार करते हुए कहा है कि इस्राईल पहले ही ग़ज़्ज़ा में युद्ध हार चुका है।

ज़ायोनी शासन के पूर्व और रिज़र्व सेना के जनरल इसहाक़ बराक ने ग़ज़्ज़ा युद्ध को लेकर ज़ायोनी सैन्य प्रमुख की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि ज़ायोनी सरकार के कार्यों से उसकी जीत नहीं हो सकती है और इस्राईल, ग़ज़्ज़ा युद्ध हार गया है।

इस ज़ायोनी सैन्य जनरल ने कहा कि इस्राईल की सेना इस समय अपने मुक्ति की दोहाई दे रही है और उसे ख़ुद को बचाने के लिए सैन्य मज़बूती की आवश्यकता है।

ज़ायोनी सेना के पूर्व जनरल ने कहा कि जैसे ही ग़ज़्ज़ा युद्ध शुरू हुआ था तो उन्होंने ज़ायोनी अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस्राईल को कोई परिणाम नहीं मिलेगा।

ज़ायोनी शासन के एक पूर्व और रिज़र्व सैन्य जनरल इसहाक बराक ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर हमले के बाद इस्राईल की सेना पहले से भी बदतर स्थिति का सामना कर रही है।

Read 148 times