Print this page

ईरान, इराक को गैस निर्यात करेगा।

Rate this item
(0 votes)

ईरान, इराक को गैस निर्यात करेगा।इस्लामी गणतंत्र ईरान के तेल मंत्री ने इराक़ के साथ गैस निर्यात के समझौते की जानकारी दी है।

ईरान के तेल व गैस मंत्री रुस्तम क़ासेमी ने शनिवार को इराक़ की राजधानी बगदाद में अपने इराकी समकक्ष से भेंट के बाद घोषणा की है कि दोनों देशों ने इस बात पर सहमति प्रकट की है कि बीस जून तक ईरान इराक़ को गैस निर्यात करना आरंभ कर देगा।

गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बगदाद पहुंचने वाले ईरानी तेल मंत्री ने बल दिया कि बगदाद गैस निर्यात के बाद दक्षिणी ईरान से इराक़ के बसरा नगर के लिए भी ईरान गैस निर्यात आरंभ कर देगा।

ईरान के तेल मंत्री ने इस समझौते को ईरान व इराक के मध्य तेल सहयोग में एक बहुत बड़ा परिवर्तन बताया और कहा है कि इराक़ के मार्ग से सीरिया तक ईरान की गैस पहुचाने हेतु पाइप लाइन बिछाने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया था कि इस संदर्भ में त्रिपक्षीय वार्ता शीघ्र ही आरंभ हो जाएगी।

Read 1501 times