Print this page

कांसुली सेवाओं की पुनः बहाली हेतु तेहरान की लंदन के साथ वार्ता

Rate this item
(0 votes)

कांसुली सेवाओं की पुनः बहाली हेतु तेहरान की लंदन के साथ वार्ताईरान के उप विदेश मंत्री हसन क़शक़ावी ने कहा है कि लंदन के साथ कांसुली संबंधों को पुनः स्थापित करने के लिए तेहरान की बातचीत चल रही है।

हसन क़शक़ावी ने रविवारो को कहा कि राजनयिक सेवाओं के पुनः शुरू किए जाने के विषय पर हम ब्रिटेन से वार्ता कर रहे हैं।

केनेडा के बारे में क़शक़ावी ने कहा कि इस उत्तर अमरीकी देश के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने हेतु अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल तेहरान और ओटावा के संबंध अभूतपूर्व रूप से प्रभावित हुए थे, जब केनेडा ने शत्रुतापूर्ण चाल चलते हुए तेहरान में अपना दूतावास बंद करने का आदेश दिया था इसी के साथ ईरानी राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए 5 दिन का समय दिया था।

30 नवम्बर 2011 को ब्रितानी विदेश मंत्री विलियम हेग ने घोषणा की थी कि लंदन ईरान से अपने राजनयिकों को वापस बुला रहा है तथा लंदन स्थित ईरानी दूतावास भी बंद कर दिया जाएगा।

Read 1423 times