Print this page

पाकिस्तानः नामांकन पत्रों की आरंभिक जांच पूरी

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की आरंभिक जांच पूरी कर ली है और अब कल से मंज़ूर या रद्द होने वाले नामांकन पत्रों के बारे में याचिकाएं दाख़िल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव में भाग लेने के लिए जमा कराए गए सभी 24 हज़ार 94 नामांकन पत्रों की आरंभिक जांच पूरी कर ली गई भै। चुनाव आयोग का कहना है कि जो लोग चुनावों में भाग लेने की योग्यता नहीं रखते किंतु धोखे से चुनाव में भाग लेते रहे हैं उन्हें अब इसका अवसर नहीं मिलेगा। जांच का काम चुनावों के बाद भी जारी रहने की घोषणा की गई है।

Read 1513 times