Print this page

ग़ाज़ा के विभिन्न क्षेत्रों पर ज़ायोनी युद्धक विमानों की बमबारी

Rate this item
(0 votes)
ग़ाज़ा के विभिन्न क्षेत्रों पर ज़ायोनी युद्धक विमानों की बमबारी

कब्जा करने वाले ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने गाजा के दक्षिणी इलाकों और खान यूनिस शहर पर भारी बमबारी की है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ज़ायोनी सेना के ड्रोन ने नुसीरत शिविर की हवा में उड़ान भरी, जबकि ज़ायोनी सेना ने नुसीरत शिविर के उत्तर में अल-मगराबा क्षेत्र पर गोलाबारी की। फ़िलिस्तीनी सूत्रों का कहना है कि ज़ायोनी आक्रमण में कई फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं।

ज़ायोनी युद्धक विमानों ने पूर्वी खान यूनिस में अल-ज़िना और बानी सुहैला के क्षेत्रों पर भी बमबारी की और गाजा के दक्षिणी क्षेत्रों और खान यूनिस शहर के पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया। ज़ायोनी सेना ने ग़ज़ा के दक्षिण-पश्चिमी इलाक़ों में भी भारी गोलाबारी की।

Read 154 times