Print this page

इस्फ़हान के मैदाने नक़्शे जहान में यौम क़ुद्स पर प्रदर्शन

Rate this item
(0 votes)
इस्फ़हान के मैदाने नक़्शे जहान में यौम क़ुद्स पर प्रदर्शन

,माहे रमज़ान उल मुबारक के आख़िरी जुमआ और यौमे क़ुद्स के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी ईरान के सभी शहरों में फ़िलिस्तीन के समर्थन में विशाल रैलियों का आयोजन किया गया।

यौमे क़ुद्स के मौके पर इस्फ़हान के मैदाने नक़्शे जहान में जवान, बूढ़े, महिलाएं,बच्चें,हिस्सा लिए और फिलिस्तीनियों के समर्थन और बैतूल मुकद्दस की आज़ादी के लिए नारे लगाए

इस साल, क़ुद्स विश्व दिवस ऐसी स्थिति में मनाया गया, जब पिछले 6 महीने से ग़ज़ा के लोगों पर ज़ायोनी शासन ने ज़ुल्म का पहाड़ ढा रखा है। ग़ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों ने जहां 33,000 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली है,

वहीं पूरा ग़ज़ा तहस-नहस हो गया है और लोग भुखमरी का शिकार हैं। दुनिया भर में इस्राईल के अत्याचारों के ख़िलाफ़ नाराज़गी बढ़ती जा रही है और फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में लगातार वृद्धि हो रही है।

Read 151 times