Print this page

ग़ज़्ज़ा जनसंहार, 54 फिलिस्तीनी शहीद, शहीदों की संख्या 34789 के पार

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा जनसंहार, 54 फिलिस्तीनी शहीद, शहीदों की संख्या 34789 के पार

फिलिस्तीन में ज़ायोनी सेना की ओर से जनसंहार जारी है। ज़ायोनी सेना ने मिस्र की सीमा से लगते रफह में भी क़त्ले आम शुरू कर दिया है। ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के ताज़ा हमलों में और 54 फिलिस्तीनी मारे गए इस प्रकार अब तक ज़ायोनी हमलों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 34789 से अधिक हो चुकी है।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार ज़ायोनी सेना ने पिछले 24 घंटों में क़त्ले आम और अन्य कई अपराध किए। मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों में 54 फिलिस्तीनी मारे गए और 96 लोग घायल हो गए।

7 अक्टूबर से अब तक फिलिस्तीन में जारी जनसंहार में शहीदों की संख्या बढ़कर 34 हजार 789 से अधिक जबकि 78 हजार 204 से अधिक घायल हुए हैं। इन में, 72% महिलाएं और बच्चे हैं। जबकि हजारों लोग लापता हैं और मलबे के नीचे दबे हैं।

Read 153 times