Print this page

दमिश्क़ के निकट इस्राईल का विमान ध्वस्त, दो पाइलेट गिरफ़्तार

Rate this item
(0 votes)

दमिश्क़ के निकट इस्राईल का विमान ध्वस्त, दो पाइलेट गिरफ़्तारसीरिया की राजधानी दमिश्क़ के निकट इस्राईल का एक युद्धक विमान नष्ट हो गया है। सीरिया की सेना का कहना है कि उसने दो विमान चालकों को गिरफ़्तार किया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना ने राजधानी के निकट जमराया क्षेत्र पर इस्राईल के एक विमान को उस समय मार गिराया जब वह वहां पर आक्रमण कर रहा था। विमान के दो चालकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस समाचार पर इस्राईल की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया समाने नहीं आई है। ज्ञात रहे कि ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने रविवार को प्रातः सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के जमराया क्षेत्र पर आक्रमण किया था जिसके दौरान सीरिया की सेना ने उसका एक युद्धक विमान मार गिराया तथा दो पाएलटों को गिरफ़्तार कर लिया।

Read 1442 times