Print this page

सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान पर ईरान और भारत का बल

Rate this item
(0 votes)

सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान पर ईरान और भारत का बलसीरिया में जारी संकट पर इस्लामी गणतंत्र ईरान और भारत ने गहरा खेद जताते हुए इसके शांतिपूर्ण समाधान पर बल दिया है।

सोमवार को ईरान – भारत संयुक्त आर्थिक आयोग की 17वीं बैठक के समापन पर जारी किए गए बयान में दोनों देशों ने सीरिया के सभी पक्षों से हिंसा त्यागने एवं सभी मामलों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का आहवान किया।

दोनों देशों ने सीरियाई जनता की इच्छाओं का सम्मान करने पर भी बल दिया।

ईरान-भारत संयुक्त आर्थिक आयोग की 17वीं बैठक शनिवार को ईरान की राजधानी तेहरान में शुरू हुई थी जिसमें दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया।

Read 1458 times