Print this page

अफगानिस्तान में बाढ़ का क़हर, 315 की मौत, दो हफ्ते से बिजली गुल

Rate this item
(0 votes)
अफगानिस्तान में बाढ़ का क़हर, 315 की मौत, दो हफ्ते से बिजली गुल

अफ़ग़ानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई 2000 से अधिक घर बाढ़ में बाह गए हैं हज़ारों लोग घायल हैं जबकि हालात इतने भयावह हैं कि ट्रक्स और गाडी के माध्यम से राहत सामग्री भी नहीं पहुंचाई जा सकती जिसके लिए मजबूरी में गधों और खच्चरों का सहारा लिया जा रहा है।

अफगानिस्तान के कई क्षेत्रों में भारी बाढ़ के बाद विश्व खाद्य कार्यक्रम ने बताया कि अधिकांश बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ट्रकों द्वारा पहुंच योग्य नहीं हैं। संगठन ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें सहायता कर्मी गधों का उपयोग करके बगलान में आपातकालीन आपूर्ति कर रहे हैं। यूएन डब्ल्यूएफपी ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। डब्ल्यूएफपी को लोगों को भोजन दिलाने के लिए हर विकल्प का सहारा लेना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हालात इतने खराब हैं कि कुछ इलाक़ों में दो हफ़्तों से बिजली भी नहीं है।

Read 125 times