Print this page

ओवैसी की मोदी को खरी खरी, मुस्लिम विरोधी पॉलिटिक्स पर बना सियासी करियर

Rate this item
(0 votes)
ओवैसी की मोदी को खरी खरी, मुस्लिम विरोधी पॉलिटिक्स पर बना सियासी करियर

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी के मुस्लिम विरोधी बयानों पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि उनका राजनैतिक कैरियर मुस्लिम विरोध और धर्म की राजनीति पर टिका हुआ है।

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी की मुस्लिम समुदाय पर की गई हालिया टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर मुस्लिम विरोधी राजनीति का आरोप लगाया है।

आम चुनाव के शुरू होने के बाद से ही अब तक कई मुस्लिम विरोधी और धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाले भाषण दे चुके मोदी ने हालाँकि अपने हालिया इंटरव्यू में दावा किया था कि वह न तो धर्म की राजनीति करते हैं और न ही हिन्दू मुस्लिम करते हैं वह जिस दिन ऐसा करेंगे सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहेंगे।

एआईएमआईएम चीफ ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में मुसलमानों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला कहा। अब कह रहे हैं कि वो मुसलमानों की बात नहीं करते थे, उन्होंने आज तक हिंदू-मुस्लिम नहीं किया।' ओवैसी ने पूछा कि ये झूठी सफाई देने में आखिर पीएम को इतना वक्त क्यों लग गया?

 

Read 141 times