Print this page

पाकिस्तान के 4 छात्रों की बेरहमी से हत्या, दूतावास ने नहीं की कोई मदद

Rate this item
(0 votes)
पाकिस्तान के 4 छात्रों की बेरहमी से हत्या, दूतावास ने नहीं की कोई मदद

किर्गिस्तान में भड़की हिंस एके बीच विदेश छात्र हिंसक भीड़ के निशाने पर हैं। हिंसक भीड़ ने 4 पाकिस्तानी छात्रों की निर्ममता से हत्या कर दी, जिसके बाद सभी विदेशी छात्रों में डर का महौल बन गया है। छात्रों का आरोप है कि उनके मदद मांगने के बाद भी पाकिस्तान की एंबेसी ने कोई मदद नहीं की।

किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेश में मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। यहां के लोकल लोग इंटरनेशनल स्टूडेंट्स पर हमलावर हो गए हैं। ऐसी ही एक हिंसक भीड़ ने पूरे शहर में उत्पात मचाया और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की है। इस हमले का सबसे ज्यादा शिकार पाकिस्तानी छात्र हुए हैं। भीड़ के अटैक से करीब 4 पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई है। जिसके बाद वहां पढ़ने गए सभी विदेशी छात्रों में डर का महौल है।

पाकिस्तानी छात्रों के मुताबिक हिंसा तब भड़की जब मिस्र के कुछ छात्रों ने वहां लूटपाट मचा रहे लोकल चोरों से मारपीट कर ली जिसके बाद वहां के लोकल लोग अंतरराष्ट्रीय छात्रों को चुन-चुन कर मारने लगे।

 

Read 144 times