Print this page

सुप्रीम कोर्ट से झारखंड के पूर्व सीएम को लगाई फटकार, कोई राहत नहीं

Rate this item
(0 votes)
सुप्रीम कोर्ट से झारखंड के पूर्व सीएम को लगाई फटकार, कोई राहत नहीं

जमीन से जुड़े घोटाले के मामले में धन शोधन के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के पूर्व सीएम

हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में रह रहे हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। यही नहीं उन्हें सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार के बाद अपनी अंतरिम ज़मानत याचिका भी वापस लेना पड़ी।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर राहत नहीं मिली। अदालत ने सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। दरअसल, सोरेन ने हाल ही में कोर्ट में याचिका दायर कर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खुद के लिए जमानत मांगी थी।

शीर्ष अदालत ने सोरेन की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। साथ ही सच को दबाने के लिए फटकार लगाई। अदालत ने पाया कि याचिकाकर्ता ने इस तथ्य का खुलासा नहीं किया है कि ट्रायल कोर्ट ने मामले में आरोपपत्र का संज्ञान लिया है।

 

Read 148 times