Print this page

अल जलील और जौलान पर हिज़्बुल्लाह के ज़बरदस्त हमले

Rate this item
(0 votes)
अल जलील और जौलान पर हिज़्बुल्लाह के ज़बरदस्त हमले

मक़बूज़ा फिलिस्तीन के उत्तर में स्थित अल जलील और जौलान हाइट्स पर दक्षिणी लेबनान की सीमा से ज़बरदत्स मिसाइल हमलों की खबर है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी लेबनान से किये गए इस व्यापक मिसाइल हमले के बाद मक़बूज़ा फिलिस्तीन के उत्तरी क्षेत्रों में ज़ायोनी सेना की एयर डिफ़ेंस सिस्टम यूनिट्स अलर्ट पर है।

इस बीच, अल जजीरा ने रिपोर्ट देते हुए कहा है कि दक्षिणी लेबनान से उत्तरी मक़बूज़ा फिलिस्तीन के अल जलील क्षेत्र की ओर 60 से अधिक मिसाइल दागे गए।

इससे पहले अरब मीडिया ने भी ब्रेकिंग न्यूज़ में कहा था कि दक्षिणी लेबनान से जौलान में ज़ायोनी शासन के अड्डों पर मिसाइल हमले किये गए हैं।

 

Read 207 times