Print this page

जारी वर्ष में ईरान की सिपाहान तेल कंपनी के निर्यात में असाधारण वृद्धि

Rate this item
(0 votes)
जारी वर्ष में ईरान की सिपाहान तेल कंपनी के निर्यात में असाधारण वृद्धि

ईरान की सिपाहान तेल कंपनी के निर्यात में पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष लगभग 695 अरब तूमान की वृद्धि हुई है।

 Industrial Oil के उत्पादन के क्षेत्र में ईरान की तेल कंपनियों ने हालिया वर्षों में असाधारण प्रगति की है इस प्रकार से कि ये कंपनियां देश की ज़रूरतों को पूरा करने के अलावा बाहरी बाज़ारों की ज़रूरतों को भी पूरा कर रही हैं।

 पार्सटुडे की रिपोर्ट के अलावा जो वित्तीय आंकड़े प्रकाशित हुए हैं वे इस बात के सूचक हैं कि वित्तीय वर्ष के आरंभ से लेकर फ़ार्सी महीने उर्दीबहिश्त की समाप्ति तक अर्थात 20 जून तक ईरान की सिपाहान तेल कंपनी का निर्यात लगभग दो हज़ार 153 अरब तूमान था जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 695 अरब तूमान की वृद्धि का सूचक है।

  देश से बाहर निर्यात के साथ देश के अंदर भी सिपाहान तेल कंपनी की बिक्री अधिक हो गयी है।

 जारी आंकड़े इस बात के सूचक हैं कि इस तेल कंपनी ने वित्तीय वर्ष के आरंभ से 20 जून तक एक हज़ार 682 अरब तूमान का तेल देश के अंदर बेचा है जबकि यह बिक्री पिछले वर्ष मात्र एक हज़ार 286 अरब तूमान रही है।

Read 128 times