Print this page

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली सिस्तानी ने ओमान में होने वाले आतंकी हमले की सख्त शब्दों में निंदा की

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली सिस्तानी ने ओमान में होने वाले आतंकी हमले की सख्त शब्दों में निंदा की

 शिया मरजय तकलीद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली सिस्तानी ने ओमान में होने वाले आतंकी हमले की सख्त शब्दों में निंदा की हैं।

इराक के शिया मरजय तकलीद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली सिस्तानी ने ओमान में अलवादी अलकबीर की मस्जिद में आतंकवादी हमले में आज़ादारों की शहादत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने इस आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए शहीदों के परिवारों और विश्वासियों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और ओमान की शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए दुआ की हैं।

गौरतलब है कि एक दिन पहले आतंकी समूह आईएसआईएस ने ओमान की अलवादी अलकबीर मस्जिद में अज़ादारो पर होने वाले हमले की जिम्मेदारी ली जिसमें 6 मातमदार शहीद हो गए थे और 25 से ज़्यादा घायल हो गए थे।

आतंकी गिरोह आईएसआईएस ने एक वीडियो और बयान प्रकाशित कर हमले की जिम्मेदारी ली हैं।

Read 119 times