Print this page

अब शुरू होगा डिजिटल वॉर, रूस कड़े क़दम उठाने को तैयार

Rate this item
(0 votes)
अब शुरू होगा डिजिटल वॉर, रूस कड़े क़दम उठाने को तैयार

रूसी स्टेट ड्यूमा (रूसी संसद) के डिप्टी एलेक्सी डिडेन्को ने कहा है कि रूस में गूगल, गूगल एंड्रॉयड और आईओएस को जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। रूस में सरकारी अधिकारियों और नौकरशाहों को इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से बहुत पहले ही रोक दिया गया था। अब पुतिन इसे पूरे देश में लागू करने का प्लान है।

बंदूकों और तोपों के बाद रूस अब डिजिटल वॉर की तैयारी में लगा है। रूसी स्टेट ड्यूमा (रूसी संसद) के एक अधिकारी ने बताया कि रूस में गूगल, गूगल एंड्रॉयड और आईओएस को जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा, साथ ही लोगों से कहा गया है कि वो जल्द ही दूसरे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

रूसी अधिकारी इसे ट्रेजेडी नहीं समझने को कहा है ऐसा इसलिए क्योंकि रूस में ऐसे कई और भी ऐप और प्लेटफार्म हैं जिनका इस्तेमाल किया जाता है।

 

Read 133 times