Print this page

इस्राईल को बचाने मैदान में उतरा अमेरिका, मीडिल ईस्ट में तैनात किए वॉरशिप

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल को बचाने मैदान में उतरा अमेरिका, मीडिल ईस्ट में तैनात किए वॉरशिप

अमेरिका के समर्थन से ग़ज़्ज़ा में पिछले 300 से अधिक दिन से जनसंहार कर रहे इस्राईल ने सीरिया और लेबनान के बाद अब ईरान में हमास चीफ की हत्या के बाद सभी सीमाएं लांघ दी हैं जिसके बाद ईरान ने हनिया का बदला लेने का ऐलान किया है।

ईरान के संभवत हमले से इस्राईल को बचाने के लिए अमेरिका अपने लाव लश्कर के साथ मैदान में उतर आया है। अमेरिका ने अवैध राष्ट्र इस्राईल को सेफगार्ड करने के लिए मिडिल ईस्ट में लड़ाकू विमान और वारशिप तैनात कर दिए हैं।

अमेरिका की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिकी रक्षा विभाग मध्य पूर्व में एक लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन ले जाएगा। इस इलाके में वह एक विमानवाहक पोत बनाए रखेगा। पेंटागन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान के हमलों से अवैध राष्ट्र की रक्षा करने के लिए तैयारी के तहत ये कदम उठाए हैं।

 

 

Read 153 times