Print this page

मक़बूज़ा फिलिस्तीन में खौफ की लहर, हैफा में पसरा सन्नाटा

Rate this item
(0 votes)
मक़बूज़ा फिलिस्तीन में खौफ की लहर, हैफा में पसरा सन्नाटा

ईरान के जवाबी हमलों के खौफ से मक़बूज़ा फिलिस्तीन में खौफ की लहर है। विशेषकर हैफा में ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों के मन से ईरान और हिज़्बुल्लाह के हमले का डर ख़त्म नहीं हो रहा है।

ईरान और हिज़्बुल्लाह द्वारा पेट्रोकेमिकल संस्थानों को निशाना बनाने के डर से ज़ायोनीवादियों में भय और खौफ की लहर फैली हुई है।

ज़ायोनी मीडिया "हारेत्ज़" ने रिपोर्ट देते हुए कहा कि: एक खौफ है जिसने हैफा में लोगों को भयभीत कर दिया है, वह यह कि पेट्रोकेमिकल कारखानों को निशाना बनाया जाएगा है, जिसमें एक ऐसा कारखाना भी शामिल है जिसमें अभी भी कई खतरनाक पदार्थ हैं।

हैफा के ज़ायोनी रवित श्टोसेल ने इस संबंध में कहा कि "हम खतरनाक पदार्थों की घटना को लेकर बेहद डरे हुए हैं।" हम विस्फोटकों के ढेर पर हैं और हम बहुत डरे हुए हैं कि यहां क्या होगा। यहाँ ऐसे कई कारखाने हैं जहां खतरनाक रसायन बनाए जाते हैं। यहाँ बहुत से गैस और आयल फील्ड भी हैं।

बताते दें कि हिज़्बुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र और हमास चीफ इस्माइल हनिया की ज़ायोनी आतंकियों केहाथों शहादत के बाद से ही ईरान और हिज़्बुल्लाह ने बदले का ऐलान किया है जिसके बाद से अवैध राष्ट्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

Read 173 times