Print this page

मिस्र में शिया मौलाना समेत चार लोग शहीद।

Rate this item
(0 votes)

मिस्र में शिया मौलाना समेत चार लोग शहीद।मिस्र की राजधानी क़ाहेरा के पास स्थित जज़ीरा के इलाक़े में पिछले रोज़ इमाम महदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक प्रोग्राम में वहाबी आतंकवादियों नें हमला कर के एक मौलाना समेत चार शिया लोगों को बहुत ही बेदर्दी से शहीद कर दिया। ख़बरों के अनुसार इस क्षेत्र के गाँव अबू मुस्लिम के निवासी कुछ शियों नें इमामे ज़माना के जन्म दिवस के अवसर पर एक प्रोग्राम का आयोजन करने के लिये शिया लीडर हसन शहाता के घर पर एक मीटिंग के लिये जमा हुए थे कि इलाक़े के कुछ वहाबी आतंकियों नें घर का घेराव कर लिया और धमकियां देकर घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने को कहा जिसके बाद घर में मौजूद लोगों नें बाहर निकलने से इन्कार किया जिसके बाद उन आतंकवादियों ने दरिंदों की तरह धावा बोल दिया और शिया मौलाना शेख़ हसन शहाता समेत चार लोगों को शहीद कर दिया।

 

 

Read 1504 times