Print this page

प्रतिबंधों की नीति, पूर्ण रूप से विफल नीति

Rate this item
(0 votes)

विदेश मंत्रालय ने ईरान के टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के इंटेलसेट के क़दम को पूर्ण रूप से ग़ैर क़ानूनी बताया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास इराक़ची ने पहली जुलाई से अमरीका द्वारा ईरान पर लगाए गए नए शत्रुतापूर्ण प्रतिबंधों के बारे में कहा कि प्रतिबंधों की नीति, अपने आपमें विफल नीति है और बड़े आश्चर्य की बात है कि जब अमरीकी यह देख रहे हैं कि व्यवहारिक रूप से प्रतिबंधों से ईरान के परमाणु मामले के समाधान में कोई सहायता नहीं मिल रही है तब भी वे इसी विफल नीति को जारी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ईरान में ग्यारहवें राष्ट्रपति चुनाव के सफल आयोजन के बाद, ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध की नीति को पुनः प्रयोग किए जाने पर अधिक आश्चर्य होता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जब पूरा संसार ईरान के साथ सद्भावना दर्शाने का प्रयास कर रहा है, तब अमरीकी ईरान के संबंध में अपनी नकारात्मक मानसिकता के साथ उससे शत्रुता बढ़ा रहे हैं। उन्होंने इसी प्रकार कहा कि ईरान के टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने का उपग्रह सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी इंटेलसेट का क़दम पूर्ण रूप से ग़ैर क़ानूनी और अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के विरुद्ध है।

Read 1391 times