Print this page

पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में ड्रोन हमले सात हताहत

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में ड्रोन हमले सात हताहतपाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र उत्तरी वज़ीरिस्तान में होने वाले ड्रोन हमलों में 7 लोग मारे गए।

सूत्रों के अनुसार उत्तरी वज़ीरिस्तान के डांडे दरपा ख़ैल में मंगलवार बीती रात चार अमरीकी ड्रोन विमानों ने चार मिसाइल फ़ायर किए। हमले में घर और गाड़ी को निशाना बनाया गया जिसमें 7 लोग मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्रोन हमलों में अनेक लोग घायल भी हुए हैं। हमले के बाद भी देर तक ड्रोन विमान इस क्षेत्र के ऊपर उड़ते रहे जिससे लोगों में भय व्याप्त रहा।

Read 1404 times