Print this page

ईरानः जवाब उस वक़्त होगा जब इस्राईली सरकार को कम से कम संभावना होगी

Rate this item
(0 votes)
ईरानः जवाब उस वक़्त होगा जब इस्राईली सरकार को कम से कम संभावना होगी

संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरानी राजदूत से जब यह पूछा गया कि हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया की शहादत के बदले में ईरान ज़ायोनी सरकार पर कब हमला करेगा तो उन्होंने कहा कि ईरान का जवाब इस प्रकार और ऐसे समय में होगा जब ज़ायोनी सरकार को कम से कम संभावना व अपेक्षा होगी।

हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया 10 मुर्दाद को ईरान के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान आये थे कि उन्हें शहीद कर दिया गया।

इस अपराध के बाद ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता इमाम ख़ामेनेई ने एक संदेश में बल देकर कहा था कि अपराधी और आतंकवादी ज़ायोनी सरकार ने यह अपराध अंजाम देकर स्वयं को कड़े दंड का पात्र बना लिया है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रसंघ में ईरानी राजदूत ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि ईरान का जवाब ऐसे समय में और इस प्रकार होगा जब ज़ायोनी सरकार को कम से कम संभावना होगी, उस समय शायद ज़ायोनियों की आंखें आसमान की ओर या राडार पर होंगी, ज़मीन से वे हतप्रभ हो जायेंगे या इन दोनों से मिलकर। इसी प्रकार राष्ट्रसंघ में ईरानी राजदूत ने बल देकर कहा कि ईरानी जवाब के दो स्पष्ट नतीजे होने चाहिये। पहला यह कि ईरान की राष्ट्रीय संप्रभता का उल्लंघन और हत्या करने के कारण अतिक्रमणकारी को दंडित किया जाना चाहिये।

दूसरा यह कि ईरान की प्रतिरोधक शक्ति को मज़बूत किया जाना चाहिये और ज़ायोनी सरकार को ईरान का जो जवाब होना चाहिये वह इस्राईल को पछताने वाला होना चाहिये ताकि भविष्य में वह इस प्रकार के अतिक्रमण को रोकने वाला हो।

Read 98 times