Print this page

तालिबान विदेशियों के सेवक हैं, करज़ई

Rate this item
(0 votes)

तालिबान विदेशियों के सेवक हैं, करज़ईअफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा है कि तालिबान गुट के सदस्य, विदेशियों के उद्देश्यों की पूर्ति कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय से रविवार को जारी एक बयान में इस देश के राष्ट्रपति हामिद करज़ई के हवाले से यह बात कही गयी है। बयान में अफगानिस्तान के हालिया विस्फोट की भी कड़ी आलोचना की गयी है जिसमें कई अफगान बच्चे मारे गये थे।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि तालिबान आम सड़कों पर बारूदी सुरंगे बिछा कर आम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं और इससे पता चलता है कि इस गुट के सदस्य विदेशियों की सेवा कर रहे हैं। याद रहे शनिवार को अफगानिस्तान के हेलमंद और पकतीका प्रान्तों में बम विस्फोटों में ६ अफगान बच्चे मारे गये थे।

Read 1389 times