Print this page

केजरीवाल देंगे इस्तीफ़ा दिल्ली को मिलेगा नया मुखिया

Rate this item
(0 votes)
केजरीवाल देंगे इस्तीफ़ा दिल्ली को मिलेगा नया मुखिया

जेल से बाहर आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दी है। उनके एलान को राजनैतिक जानकार ट्रंप कार्ड बता रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की सबसे बड़ी वजह सुप्रीम कोर्ट की शर्तें हैं। कहा जा रहा है कि इन शर्तों की वजह से आप की सरकार राजनीतिक और संवैधानिक संकट में फंस सकती थी, इसी संकट से बचने के लिए केजरीवाल ने इस्तीफे का ट्रंप कार्ड खेला है।

केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा से जो सवाल सबसे ज्यादा उठ रहा है, वो यह कि 177 दिन तक जेल में रहने के बाद भी पद नहीं छोड़ने वाले आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आते ही सीएम की कुर्सी क्यों छोड़ रहे हैं?

बता दें कि केजरीवाल को शराब घोटाला केस में जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तें लगाई है। इनमें 2 शर्तें प्रमुख है। पहला, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दफ्तर नहीं जा सकेंगे। दूसरा मुख्यमंत्री होने के नाते किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकेंगे। कहा जा रहा है कि इस्तीफा देने की सबसे बड़ी वजह यही है।

Read 92 times