Print this page

ग़ाज़ा में अब तक 41हज़ार 206 लोग शहीद

Rate this item
(0 votes)
ग़ाज़ा में अब तक 41हज़ार 206 लोग शहीद

गाज़ा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की हैं कि पिछले 24 घंटों के दौरान गाजा पट्टी में 100 और फिलिस्तीनी शहीद और घायल हुए हैं।

गाज़ा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में ज़ायोनी ताकतों ने 3 नए हमले किए जिनमें 24 लोग शहीद हो गए और 57 लोग घायल हो गए।

इस प्रकार, 7 अक्टूबर 2023 से अब तक 345 दिनों के संघर्ष के दौरान गाजा पट्टी में शहीदों की संख्या 41,206 तक पहुंच गई है और घायलों की संख्या 95,337 हो गई है।

पिछली रात इज़राईली सरकार ने गाजा पट्टी के उत्तर में जबालिया कैंप में अलयमन अलसईद अस्पताल के पास एक रिहायशी मकान को निशाना बनाया।

इसके अलावा इस्राइली तोपखाने ने गाजा पट्टी के दक्षिण में रफ़ाह शहर के उत्तरपश्चिमी क्षेत्र को भी नष्ट कर दिया वहीं गाजा पट्टी के केंद्र में स्थित नसीरात कैंप के निवासी भी आज ज़ायोनी सरकार के हमलों से सुरक्षित नहीं रहे।

Read 100 times