Print this page

हमास के विरुद्ध नाकाम रहने वाली सेना हिज़्बुल्लाह का मुक़ाबला नहीं कर सकती

Rate this item
(0 votes)
हमास के विरुद्ध नाकाम रहने वाली सेना हिज़्बुल्लाह का मुक़ाबला नहीं कर सकती

इस्राईल के पूर्व सैन्याधिकारी ने नेतन्याहू की युद्धोन्मादी नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि इस्राईल किसी भी युद्ध की अवस्था में हिज़्बुल्लाह पर विजय नहीं पा सकता।

हारेत्ज़ अखबार ने पूर्व ज़ायोनी सैन्य जनरल इसहाक बर्क के हवाले से एक लेख प्रकाशित किया है जिसका शीर्षक है "इस्राईली सेना जो हमास को नष्ट करने में विफल रही हिज़्बुल्लाह को नहीं हरा सकती"।

ज़ायोनी सेना के इस पूर्व अधिकारी ने कहा कि हालांकि गैलेंट और प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ज़ायोनी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ हरजी हलेवी ने ग़ज़्ज़ा युद्ध के लिए निर्धारित किसी भी लक्ष्य को हासिल नहीं किया है,

लेकिन वह फिर भी इस निर्विवाद तथ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं कि जो सेना हमास को हराने में विफल रही है वह हिज़्बुल्लाह को कभी भी नष्ट नहीं कर पाएगी, जो हमास से सैकड़ों गुना अधिक मजबूत है।

 

 

Read 165 times