Print this page

ईरान के तबस में एक कोयला खदान में विस्फोट होने के कारण 51 लोग की मौत

Rate this item
(0 votes)
ईरान के तबस में एक कोयला खदान में विस्फोट होने के कारण 51 लोग की मौत

ईरान के तबस में हुए कोयला खदान में विस्फोट से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई इस मौके पर मज़दूरों को राहत पहुंचाने की प्रक्रिया जारी हैं।

ईरान के तबस में हुए कोयला खदान में विस्फोट से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई इस मौके पर मज़दूरों को राहत पहुंचाने की प्रक्रिया जारी हैं।

बताया जा रहा है कि खदान के दो ब्लॉकों में मीथेन गैस के रिसाव की वजह से यह विस्फोट हुआ है।

यह खदान ईरान की राजधानी तेहरान से क़रीब 540 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में तबस में है स्थानीय समयानुसार यह धमाका शनिवार रात 9 बजे हुआ हैं।

दक्षिण खुरासान के गवर्नर जवाद घेनात्ज़ादेह ने कहा है कि विस्फोट के समय ब्लॉक में 69 लोग मौजूद थे।

 

Read 193 times