Print this page

ग़ज़्ज़ा से निकले शवों का DNA टेस्ट

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा से निकले शवों का DNA टेस्ट

हमास के प्रमुख याह्या सिनवार इस्राईल के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं। ग़ज़्ज़ा में 42 हज़ार से अधिक बेगुनाह लोगों का क़त्ले आम करने के बाद भी अवैध राष्ट्र अपने किसी उद्देश्य में सफल नहीं हो सका है। ज़ायोनी सेना ने सोमवार को ग़ज़्ज़ा से निकाले गए शवों के डीएनए की जांच की ताकि पता चल सके कि उसमें से कोई शव हमास के टॉप कमांडर याह्या सिनवार का है या नहीं, लेकिन नतीजा निगेटिव निकला। इसका मतलब साफ है कि इस बार भी वह ज़ायोनी हमलों से बच निकले।

ज़ायोनी चैनल 12 की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईडीएफ ने हाल ही में ग़ज़्ज़ा से कई शव निकाले और उनकी जांच की ताकि पता चल सके कि उनका डीएनए हमास नेता याह्या सिनवार से मेल खाता है या नहीं, लेकिन रिजल्ट ज़ायोनी सेना के लिए निराश करने वाला रहा। 

 

Read 106 times