Print this page

यूरोपीय संघ ने अव्यवसायिक एवं पक्षपाती क़दम उठाया है

Rate this item
(0 votes)

यूरोपीय संघ ने अव्यवसायिक एवं पक्षपाती क़दम उठाया हैईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास एराक़ची ने लेबनान के प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह को यूरोपयी संघ द्वारा आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने के निर्णय को अव्यवसायिक एवं पक्षपाती बताया है।

मंगलवार को तेहरान में संवाददाता सम्मेलन में एराक़ची ने कहा कि यह क़दम महान लेबनानी राष्ट्र के विरुद्ध है, इस लिए कि हिज़्बुल्लाह लेबनानी समाज एवं राजनीतिक का अभिन्न अंग है जिसे लेबनानी जनता का भरपूर सम्मान एवं समर्थन हालिस है। ज़ायोनी शासन से मुक़ाबले के लिए हिज़्बुल्लाह की पूरे क्षेत्र एवं मुस्लिम जगत में बड़ी सराहना हुई है।

एराक़ची ने उल्लेख किया कि यूरोपीय संघ का यह क़दम द्वितीय विश्व युद्ध की याद दिलाता है कि जब नाज़ी विरोधी गुटों को काली सूची में डाल दिया जाता था, उन्होंने इस निर्णय को तर्कहीन एवं अजीबो ग़रीब बताया।

Read 1365 times