Print this page

हमास ने याह्या सिनवार की शहादत की पुष्टि

Rate this item
(0 votes)
हमास ने याह्या सिनवार की शहादत की पुष्टि

एक साल से भी अधिक समय से चल रहे ज़ायोनी सेना के जनसंहार के बीच ग़ज़्ज़ा की गलियों में प्रतिरोधी जवानों का नेतृत्व करने वाले हमास के प्रमुख शहीद याह्या सिनवार की शहादत की पुष्टि हमास ने भी कर दी है।

अल जज़ीरा के हवाले से मेहर न्यूज़ एजेंसी ने खबर देते हुए कहा है कि, हमास के राजनीतिक कार्यालय के उप प्रमुख "खलील अल-हय्या" ने इस आंदोलन के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख याह्या अल-सिनवार की शहादत की खबर की पुष्टि की।

खलील अल-हय्या ने कहा: फिलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) याह्या अल-सनवार की शहादत पर अरब और इस्लामी उम्मत के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।

उन्होंने कहा: हम अल-अक्सा तूफान के कमांडर और हमास आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख कमांडर याह्या अल सिनवार की शहादत पर  संवेदना व्यक्त करते हैं।

 

 

Read 110 times