Print this page

मस्जिदे अक़्सा पर ज़ायोनी आतंकियों का हमला

Rate this item
(0 votes)
मस्जिदे अक़्सा पर ज़ायोनी आतंकियों का हमला

ग़ज़्ज़ा और लेबनान में ज़ायोनी सेना द्वारा चलाए जा रहे जनसंहार के बीच ज़ायोनी आतंकियों ने मस्जिदे अक़्सा पर हमला करते वहां अपमानजनक हरकतें की। स्थानीय फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार, "735 से अधिक ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों ने अल-अक्सा मस्जिद पर धावा बोल दिया, और वहां एक धार्मिक समारोह किया, जिसके दौरान एक निवासी ने तुरही बजाई और अन्य ने मस्जिद के सहन में अपमानजनक हरकतें की।

इन सूत्रों ने कहा, "इन ज़ायोनी आतंकियों के एक समूह ने मस्जिद के एक मुख्य गेट पर जमा होकर ज़ायोनी समारोह का आयोजन भी किया। 

 

Read 104 times