Print this page

इस्राईल ने फिर रिफ्यूजी कैंप पर की बमबबरी, 14 की मौत

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल ने फिर रिफ्यूजी कैंप पर की बमबबरी, 14 की मौत

इस्राईल ने एक बार फिर रिफ्यूजी कैंप पर बमबारी करते हुए कई बेगुनाह लोगों को मार डाला। फिलिस्तीन में पिछले एक साल से ही 50 हज़ार से अधिक लोगों की जान लेने वाला इस्राईल लेबनान में भी अब तक 3000 से अधिक लोगों को शहीद कर चुका है जिस में अधिकांश बच्चे और महिलाऐं हैं। अवैध राष्ट्र इस्राईल लेबनान पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। इस बीच IDF ने एक घर को निशाना बनाकर हवाई हमला किया जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं।  जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।  वहीं,  लेबनानी नागरिक सुरक्षा ने बताया कि सोमवार देर रात उत्तरी लेबनान के ऐन याकूब गांव में हमला हुआ, जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में चार सीरियाई शरणार्थी थे। इस हमले में 10 अन्य लोग घायल हुए हैं।  

Read 106 times