Print this page

हिमाचल प्रदेश, 100 साल पुरानी मस्जिद हिंदुत्ववादी संगठनों के निशाने पर

Rate this item
(0 votes)
हिमाचल प्रदेश, 100 साल पुरानी मस्जिद हिंदुत्ववादी संगठनों के निशाने पर

हिमाचल प्रदेश में एक के बाद एक लगातार किए मस्जिदे हिंदुत्ववादी संगठनों के निशाने पर हैं।  शिमला की संजौली मस्जिद के बाद अब मंडी में हिंदू संगठन मस्जिद को लेकर प्रोटेस्ट करने वाले हैं।

13 सितंबर को नगर निगम आयुक्त मंडी ने आदेश दिया था कि मस्जिद के तथाकथित अवैध हिस्से को 1 महीने के अंदर तोड़ दिया जाए जिसके बाद मुस्लिम पक्ष प्रधान सचिव के पास गया और इस मामले में स्टे ले लिया। तब से मस्जिद तोड़ने का काम रुका हुआ है।

 प्रधान सचिव कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष का कहना था कि मस्जिद का अवैध निर्माण नहीं हुआ है और 2013 में बारिश के दौरान मस्जिद का अहम हिस्सा गिर गया था। जिसे 2023 अगस्त में बनवाया गया था।

इस सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने इल्जाम लगाया कि आयुक्त कोर्ट ने उनका पक्ष नहीं सुना और फैसला सुना दिया. मुस्लिम पक्ष ने दलील दी कि 1936 से मस्जिद 478 नंबर खसरा में मौजूद थी। 1962 में राजस्व रिकॉर्ड में बदलाव के बाद मस्जिद खसरा नंबर 1280, 2216 व 2117 में 300.53 स्कवेयर मीटर और खसरा नंबर 2218 से 2221 तक 85.6 वर्ग मीटर पर है। जो कुल 386.19 मीटर बनता है।

 

 

Read 111 times