Print this page

इस्राईल ने घुटने टेके, एक-एक बंधक के बदले की 8-8 करोड़ की पेशकश

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल ने घुटने टेके, एक-एक बंधक के बदले की 8-8 करोड़ की पेशकश

ग़ज़्ज़ा में एक साल से भी अधिक समय से क़त्लेआम मचा कर भी इस्राईल अपने किसी उद्देश्य मे सफल नहीं हो सका है।  ग़ज़्ज़ा को बमबारी से तबाह  करने के बाद भी ज़ायोनी सेना एक भी बंधक को हमास के हाथों से मुक्त नहीं करा सकी।

अब ग़ज़्ज़ा के दौरे पर पहुंचे ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल कोट्स के साथ गाजा का दौरा किया।  जहां उन्होंने बंधकों की रिहाई के बदले  फिलिस्तीनियों को वित्तीय पुरस्कार और क्षेत्र से बाहर निकलने का ऐलान किया है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने हर बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर (करीब 38 करोड़ रुपये) का इनाम देने का वादा किया है। ज़ायोनी नेता ने कहा "मैं उन लोगों से भी कहता हूं जो इन हालात से बाहर निकलना चाहते हैं, जो कोई भी हमें बंधक लाकर देगा, उसके परिवार को सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता दिया जाएगा। हम हर बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर का इनाम देंगे।

 

 

Read 92 times