Print this page

ईरान कराटे में विश्व उपचैंपियन

Rate this item
(0 votes)
ईरान कराटे में विश्व उपचैंपियन

ईरानी पुरूषों की कराटे की टीम ने विश्व उपचैंपियन का ख़िताब जीत लिया।

स्पेन की मेज़बानी में होने वाले मुक़ाबले में ईरानी पुरूषों की कराटे की टीम ने उप चैंपियन का ख़िताब जीत लिया।

इस मुक़ाबले में विश्व के 43 देशों की कराटे की 80 टीमों और कराटे के 388 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मुक़ाबले से पहले यह मुक़ाबला अलग- अलग आयोजित होता था।

ईरानी पुरूषों की कराटे की टीम का मुक़ाबला इटली, ऑस्ट्रेलिया, मैसिडोनिया और क्रुएशिया की टीमों से हुआ और ईरानी टीम ने इन देशों की टीमों को क्वाटर फ़ाइनल मुक़ाबले में हरा दिया।

इसके बाद ईरान की पुरूषों की टीम का मुक़ाबला स्लोवाकिया की टीम से हुआ जिसे हराकर ईरानी टीम सेमीफ़ाइन में पहुंच गयी और उसके बाद ईरानी टीम का मुक़ाबला अपने परम्परागत प्रतिस्पर्धी जापानी टीम से हुआ और ईरानी टीम शून्य के मुक़ाबले तीन प्वांइट से उसे भी पछाड़ कर फ़ाइनल में पहुंच गयी।

इसके बाद ईरानी पुरूषों की कराटे की टीम का मुक़ाबला मिस्र की टीम से हुआ और अंततः उसने उपचैंपियन का ख़िताब जीत लिया और रजत पदक भी हासिल किया।

Read 96 times