Print this page

ईसा मसीह आज होते तो साम्राज्यवाद के खिलाफ प्रतिरोध करते

Rate this item
(0 votes)
ईसा मसीह आज होते तो साम्राज्यवाद के खिलाफ प्रतिरोध करते

क्रिसमस के मौके पर ईसाई समुदाय को बधाई देते हुए अपने संबोधन में  ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह खामेनेई ने ईसा मसीह के सभी अनुयायियों को अपने जीवन और कर्मों में उनके विचारों का पालन करने की नसीहत दी। आयतुल्लाह खामेनेई ने क्रिसमस पर हज़रत ईसा मसीह को याद करते हुए   सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अगर हज़रत ईसा मसीह हमारे बीच होते तो विश्व इम्पीरियलिज्म और जुल्म के सरगनाओं के खिलाफ जंग में एक लम्हा भी देर न करते। उन्होंने आगे लिखा कि वह अरबों इंसानों की भूख और परेशानी को कभी बर्दाश्त न करते, जो बड़ी ताक़तों के शोषण, जंग, भ्रष्टाचार, और टकराव की भेंट चढ़ रहे हैं।

 

 

 

Read 77 times