Print this page

इज़रायली हमलों में 6 लेबनानी शहीद दो घायल

Rate this item
(0 votes)
इज़रायली हमलों में 6 लेबनानी शहीद दो घायल

दक्षिणी लेबनान में इज़रायल द्वारा किए गए हमलों में छह लेबनानी नागरिक शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए।

एक रिपोर्ट के अनुसार ,दक्षिणी लेबनान में इज़रायल द्वारा किए गए हमलों में छह लेबनानी नागरिक शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए।

एक इज़रायली ड्रोन ने सूर जिले के तैयारदबा इलाके में एक कार और एक वैन को निशाना बनाया यह हमला शुक्रवार को हुआ जिसमें ये दोनों नागरिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

इसके अलावा आरटी के एक संवाददाता ने बताया कि दक्षिणी लेबनान के अईता अलशआब इलाके में बनी हयान क्षेत्र पर भी इज़रायल ने नए हमले किए इस हमले ने स्थानीय क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

लेबनानी मीडिया ने यह भी जानकारी दी कि लेबनानी सेना ने आइतरून इलाके में प्रवेश किया, जहां इज़रायली सेना ने कुछ रास्तों को बंद कर दिया था सेना ने इन अवरोधों को हटाने के लिए कदम उठाए ताकि स्थानीय लोगों की आवाजाही सामान्य हो सके।

 

इन हमलों के खिलाफ लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है यह शिकायत इज़रायल की ओर से लगातार किए जा रहे उल्लंघनों और संघर्ष-विराम की शर्तों की अनदेखी के खिलाफ की गई है।

लेबनानी सरकार ने संघर्ष-विराम की निगरानी करने वाले देशों से अपील की है कि वे इज़रायल के इन बार-बार के उल्लंघनों के खिलाफ सख्त और स्पष्ट रुख अपनाएं लेबनान का आरोप है कि इज़रायल के इन हमलों से क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है और संघर्ष-विराम की शर्तों का खुला उल्लंघन हो रहा है।

Read 52 times