Print this page

हज़रत अली अ.स.ने दुनिया को भाईचारे और मोहब्बत का दिया पैगाम

Rate this item
(0 votes)
हज़रत अली अ.स.ने दुनिया को भाईचारे और मोहब्बत का दिया पैगाम

मोहम्मद पैगम्बर स.ल. के दामाद हजरत अली की १४६९ वीं जयंती मंगलवार को पूरे शहर में शिया समुदाय के लोगों ने पूरी अकीदत के साथ मनाया जयंती के अवसर पर हज़रत अली समिति के तत्वावधान आलीशान तरीके से जुलूस निकला जुलूस में शामिल लोग मुबारक हो मुबारक हो अली वालों मुबारक हो के नारे लगाए।

मोहम्मद पैगम्बर स.ल. के दामाद हजरत अली की १४६९ वीं जयंती मंगलवार को पूरे शहर में शिया समुदाय के लोगों ने पूरी अकीदत के साथ मनाया जयंती के अवसर पर हज़रत अली समिति के तत्वावधान आलीशान तरीके से जुलूस निकला जुलूस में शामिल लोग मुबारक हो मुबारक हो अली वालों मुबारक हो के नारे लगाए।

मैदागिन से निकलकर जब नीचीबाग पहुंची तब गुरद्वारे के पास सिक्ख समाज के लोगों ने सभी अकीदतमंदों का स्वागत किया और ओलमा कलाम को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया ।

इस अवसरपर सैय्यद फरमान हैदर ने कहाकि यह काशी नगरी अपने कार्यों से पूरी दुनिया को भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम देती है। हम सभी मौला अली के न्याय और हक के संदेश को लेकर जुलूस निकालते हैं।

इसके बाद अन्य लोगों ने भी अपने कलाम के जरिये मौला अली की शान में कसीदे पढ़े। यहां से जुलूस रवाना होकर दालमंडी पहुंचा जहा पर लोगों ने स्वागत किया।

यहां से जुलूस नयीसड़क, काली महाल, पितरकुण्डा, लल्लापुरा होते हुए फातमान स्थित दरगाह पर पहुंचा जहां पर बड़ी संख्यामें लोगों सभी का इस्तकबाल किया।

यहां पर आयोजित जलसा में नीचीबाग स्थित गुरुद्वारा के भाई धर्मवीर सिंह एवं मैत्री भवन के निदेशक फादर फिलिप्स ने गंगा-जमुनी की मिसाल प्रस्तुत की इस क्रम में कई लोगों को दुर्र-ए-नजफ, विलायते अली अवार्ड एवं अन्य अवार्डो से नवाजा गया।

इस अवसर पर मौलाना फिरोज, प्रोफेसर जहीर हैदर, मुर्तुजा शम्सी अब्बास, रिजवी शफक, फिरोज हुसैन, अमीन रिजवी, वसीम रिजवी, मौलाना जायर हुसैन, मौलाना इकबाल हैदर, मौलाना गुलजार आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन मौलाना नदीम असगर एवं धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर शफीक हैदर ने किया।

Read 51 times