Print this page

इज़राईल शासन के ग़ाज़ा पर हमलों की फिर से शुरुआत संभव

Rate this item
(0 votes)
इज़राईल शासन के ग़ाज़ा पर हमलों की फिर से शुरुआत संभव

हिब्रू भाषा के मीडिया ने संकेत दिया है कि इस्राइली शासन आने वाले 10 दिनों में ग़ज़ा पट्टी पर अपने हमलों को फिर से शुरू कर सकता है।

हिब्रू मीडिया ने बताया है कि अगर इस्राइली शासन और हमास के बीच क़ैदियों की रिहाई को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ तो इस्राइल अगले 10 दिनों में ग़ज़ा पट्टी पर हमले फिर से शुरू कर देगा।इस्राइली चैनल 12 न्यूज़ के अनुसार, वर्तमान में वार्ता गतिरोध में पहुंच चुकी है।

दूसरी ओर हमास ने बार-बार इस बात पर ज़ोर दिया है कि उसने संघर्षविराम समझौते की शर्तों का पालन किया है जबकि तेल अवीव इस प्रक्रिया में बाधा डाल रहा है।

एक इस्राइली सूत्र ने यह भी बताया कि ग़ाज़ा पर हमलों की दोबारा शुरुआत इस्राइली सेना के नए प्रमुख की नियुक्ति के कारण कुछ समय के लिए टल सकती है।

Read 21 times