Print this page

कुद्स दिवस के मौके पर कश्मीर में निकाला गया जुलूस

Rate this item
(0 votes)
कुद्स दिवस के मौके पर कश्मीर में निकाला गया जुलूस

 दुनिया भर की तरह ही आज कश्मीर में भी मुस्लिम समुदाय द्वारा बैतूल मुकदस की आजादी के लिए अलकुदस दिवस मनाया गया।

दुनिया भर की तरह ही आज कश्मीर में भी मुस्लिम समुदाय द्वारा बैतूल मुकदस की आजादी के लिए अलकुदस दिवस मनाया गया जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने  इसराइल और अमेरिका के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने फिलीस्तीन के हक में तथा इज़राइल और अमेरिका के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

हर वर्ष की तरह ही माहे रमजान के अंतिम अलविदा जुमआ की नमाज के बाद कश्मीर के जामा मस्जिद में सैंकड़ों की संख्या में शिया समुदाय के लोग एकत्रित हुए इसराइल और अमेरिका के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

………………..

एक राष्ट्र, एक आवाज़;हम अपने संकल्प पर क़ुद्स के साथ हैं

आज तेहरान के लोग पूरे ईरान के अन्य नागरिकों के साथ देश के 900 से अधिक स्थानों पर विश्व क़ुद्स दिवस की रैली में शामिल हुए और एक स्वर में यह संदेश दिया कि हम अपने संकल्प पर क़ुद्स के साथ हैं।

विश्व क़ुद्स दिवस की यह रैली आज सुबह, तेहरान समेत 900 शहरों और हजारों गांवों में आयोजित हुई इसका मुख्य नारा अलीअल-अहद या क़ुद्स" था, जो फिलिस्तीनी जनता के समर्थन और ज़ायोनी शासन व उसके समर्थकों के अत्याचारों की निंदा के लिए बुलंद किया गया।

हालांकि आधिकारिक रूप से रैली का समय सुबह 10 बजे तय किया गया था लेकिन बड़ी संख्या में लोग इससे पहले ही रैली के मार्गों पर पहुंच गए थे।

ईरान की राजधानी के रोज़ेदार, आस्थावान और प्रतिबद्ध नागरिक, पवित्र क़ुद्स की स्वतंत्रता के लक्ष्य के समर्थन में और फिलिस्तीन के मज़लूम लोगों के बचाव में दस अलगअलग मार्गों से तेहरान विश्वविद्यालय की ओर बढ़े, जो जुमे की नमाज का स्थान भी है।

इस रैली में लोगों की भारी उपस्थिति ने यह दिखाया कि वे ज़ायोनी शासन की नाज़ुक स्थिति और फ़िलिस्तीन में जारी संघर्ष को लेकर गंभीर रूप से जागरूक और प्रतिबद्ध हैं।

रैली के दौरान इस्राइल मुर्दाबाद और "अमेरिका मुर्दाबाद" के नारों की गूंज ने इस प्रदर्शन को और अधिक जोश और प्रभाव प्रदान किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका और इस्राइली शासन के प्रतीकात्मक ताबूत खींचकर अपने गहरे आक्रोश और विरोध को प्रकट किया।

Read 9 times