Print this page

ग़ाज़ा के अलमामदानी अस्पताल पर इस्राइली का फिर हमला

Rate this item
(0 votes)
ग़ाज़ा के अलमामदानी अस्पताल पर इस्राइली का फिर हमला

 इस्राइली शासन ने ग़ाज़ा नें स्थित अलमामदानी अस्पताल के आपातकालीन और रिसेप्शन विभाग को निशाना बनाया है।

अलजज़ीरा ने रिपोर्ट दी है कि इस्राइली शासन की धमकी के कुछ ही मिनट बाद इस्राइली युद्धक विमानों ने दो मिसाइलें दागीं, जो सीधे अस्पताल के रिसेप्शन और इमरजेंसी सेक्शन पर गिरीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल का यह हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है, और दर्जनों घायल व मरीज़ इस हमले के बाद अस्पताल के आसपास की सड़कों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।

इस्राइली सेना पहले ही यह धमकी दे चुका था कि वह ग़ाज़ा शहर के अलमामदानी अस्पताल की एक इमारत को निशाना बनाएगी, जिससे अस्पताल को खाली कराया गया था।फिलिस्तीनी समाचार सूत्रों के मुताबिक, इस इस्राइली हवाई हमले के बाद अलमामदानी अस्पताल अब सेवाएं देने में असमर्थ हो गया है।

Read 27 times