Print this page

ग़ाज़ा के 70% हिस्से को जबरदस्ती खाली करवाने का आदेश

Rate this item
(0 votes)
ग़ाज़ा के 70% हिस्से को जबरदस्ती खाली करवाने का आदेश

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि इस्राईली शासन ने ग़ाज़ा के 70% क्षेत्र को जबरदस्ती खाली करवाने का आदेश दिया है या उसे निषिद्ध इलाका घोषित कर दिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि इस्राईली शासन ने ग़ाज़ा के 70% क्षेत्र को जबरदस्ती खाली करवाने का आदेश दिया है या उसे निषिद्ध इलाका घोषित कर दिया गया है।

अल जज़ीरा के हवाले से बताया कि गुटेरेस ने अपने एक्स (Twitter) पेज पर लिखा है,हमें गहरी चिंता है क्योंकि राहत सामग्री पहुँचाने की प्रक्रिया लगातार बाधित है और इसके परिणाम बहुत ही विनाशकारी हो सकते हैं।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि,आम नागरिकों की सुरक्षा, उनका सम्मान और उन्हें ज़िंदगी जीने के लिए ज़रूरी बुनियादी चीज़ें हर हाल में मुहैया कराना अनिवार्य है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यह भी कहा कि,गाज़ा में रखे गए इस्राईली युद्ध बंदियों को तुरंत और बिना किसी शर्त के रिहा किया जाए और ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम लागू किया जाए।ये बयान ऐसे समय आया है जब ग़ज़ा में मानवीय संकट अपने चरम पर है और लाखों लोग बेघर और भूख-प्यास का सामना कर रहे हैं।

Read 17 times