Print this page

24 घंटे में इज़राइली सेना ने ग़ज़ा के 31 नागरिकों को शहीद कर दिया

Rate this item
(0 votes)
24 घंटे में इज़राइली सेना ने ग़ज़ा के 31 नागरिकों को शहीद कर दिया

ग़ाज़ा के चिकित्सा सूत्रों ने जानकारी दी है कि इज़राइल के हमलों में रविवार सुबह से अब तक कम से कम 31 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

ग़ाज़ा के चिकित्सा और अस्पताल सूत्रों ने पुष्टि की है कि रविवार सुबह से शाम तक इस्राइली सेना के विभिन्न इलाक़ों पर हमलों में कम से कम 31 फ़िलिस्तीनी नागरिक शहीद हो चुके हैं।

इसी दौरान, मानवाधिकार संगठन "नारविक" के डायरेक्टर ने अलजज़ीरा को इंटरव्यू में बताया कि "इस्राइल ने ग़ाज़ा के ज़्यादातर अस्पतालों को निशाना बनाया है।उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा, "हम लगातार डर के माहौल में जी रहे हैं, और ख़ान यूनुस के यूरोपीय अस्पताल के बाहर कोई सुरक्षा नहीं है।

ग़ाज़ा की स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया था कि पिछले 24 घंटों में 189 फ़िलिस्तीनी या तो शहीद हुए हैं या घायल हुए हैं। इस नरसंहार जैसी जंग में अब तक कुल 51,201 लोग शहीद हो चुके हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 18 मार्च 2025 से अब तक ग़ज़ा में शहीदों की संख्या 1,827 और घायलों की संख्या 4,828 हो गई है।ये ताज़ा आंकड़े दिखाते हैं कि ग़ाज़ा में मानवीय संकट दिन-ब-दिन और गंभीर होता जा रहा है, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से तुरंत कार्रवाई की ज़रूरत है।

Read 3 times