Print this page

हिज़्बुल्लाह के कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष का ऐलान,फतह हमारा मुक़द्दर है

Rate this item
(0 votes)
हिज़्बुल्लाह के कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष का ऐलान,फतह हमारा मुक़द्दर है

हिज़्बुल्लाह लेबनान की कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष शेख अब्दुल करीम ओबीद ने कहा, चाहे हमें कितनी भी कुर्बानियाँ देनी पड़ें हम शहीदों के रास्ते पर कायम रहेंगे और इंशाअल्लाह फतह हमारे सहयोगियों का मुक़द्दर होगी।

दक्षिणी लेबनान के शहर अलशर्किया में शहीद कमांडर अहमद अली शुऐब की बरसी के मौके पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए शेख ओबैद ने आगे कहा,हम अपनी जान के साथ-साथ हर चीज़ को हक़ की राह में कुर्बान करने को तैयार हैं।

अगर कोई यह कहे कि तुम्हारा वक्त खत्म हो चुका है, तो हम साफ कह देंगे कि इज़राइल की मौजूदा हालत के मद्देनज़र ऐसी बातों का न तो कोई अमली फायदा है और न ही यह हमारी जद्दोजहद को रोक सकती हैं।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा, दुश्मन को हमारी सरज़मीन से निकालने की ज़िम्मेदारी हम सब पर आती है। यह रास्ता वाज़ेह है और यह मिशन हम सबका है।

अपने जज़्बाती संबोधन के अंत में शेख ओबीद ने ऐतिहासिक शब्दों में कहा,हमारी कुर्बानियाँ चाहे जितनी भी हों, हम शहीदों के नक्शे कदम पर चलते रहेंगे। अल्लाह के फज़्ल से आखिरी और निहायत फतह हमारे सहयोगियों के लिए ही होगी।

 

Read 8 times