Print this page

रूस ने इराक को १३ सैन्य हेलीकाप्टर दिये

Rate this item
(0 votes)

रूस ने इराक को १३ सैन्य हेलीकाप्टर दियेरूस ने १३ सैनिक हेलीकाप्टर इराक के हवाले कर दिया। प्राप्त समाचारों के अनुसार रूस और इराक के बीच सैनिक समझौते के अनुसार रूस ने एम आई-२८, १३ सैनिक हेलीकाप्टरों को इराक के हवाले कर दिया। रूसी हेलीकाप्टरों की यह दूसरी खेप है जिसे चार जनवरी को इराक के हवाले किया गया। आशा है कि इराक इन हेलीकाप्टरों का प्रयोग अलअंबार प्रांत में आतंकवादियों से मुकाबले में करेगा। रूस-इराक सैनिक समझौते के अनुसार रूस इससे पहले एम आई-२८, १५ हेलीकाप्टरों को इराक के हवाले कर चुका है। सैन्य समझौते के अनुसार इराक, रूस से एम आई२८- और एम आई-३५ चालिस हेलीकाप्टरों की खरीदारी रूस से करेगा। वर्ष २०१२ में इराक के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी की रूस यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।

Read 1236 times